गाइडलाइन का पालन कराने को सड़क पर उतरी पुलिस

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के साथ ही बिना मास्क घूम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:00 PM (IST)
गाइडलाइन का पालन कराने को सड़क पर उतरी पुलिस
गाइडलाइन का पालन कराने को सड़क पर उतरी पुलिस

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के साथ ही बिना मास्क घूम रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए शुक्रवार को एसपी के निर्देश पर जिले की पुलिस सड़क पर उतरी। इस दौरान जुर्माना वसूलने के साथ ही लोगों को मास्क लगाने की चेतावनी दी गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने मास्क भी वितरित किया।

सीओ भोगनीपुर प्रभात कुमार, थाना प्रभारी सट्टी कपिल दुबे व पुलिस बल संग शाहजहांपुर कस्बे के मुगल रोड किनारे काली माता मंदिर के पास, गौरीकरन रोड, कथरी रोड समेत कई अलग-अलग स्थानों पर कोरोना महामारी को लेकर चेकिग अभियान चलाया गया। 20 लोगों के बिना मास्क मिलने पर चालान काटकर उन्हें मास्क दिया गया। उधर, शुक्रवार शाम निरीक्षक मंगलपुर वीरपाल सिंह तोमर, चौकी प्रभारी झींझक आनंद शर्मा ने झींझक व बाकी जगह वाहनों की चेकिग की साथ ही मास्क बांटे। उधर, रूरा में मास्क लगाकर बाहर निकलने में लापरवाही बरत रहे लोगो को जागरूक करने के लिए थाना पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे में जागरूकता अभियान चलाकर महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने के प्रेरित किया। दुकानदारों व राहगीरों को मास्क वितरित किए गए। बस स्टाप चौराहा, डेरापुर रोड बाजार रोड व नहर पुल पर एसओ प्रभात सिंह, चौकी इंचार्ज प्रभाकर यादव ने पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सभी को जागरूक कर कहा कि बचाव ही सबसे अहम है।

chat bot
आपका साथी