15 वर्ष से फरार चल रहे जहरखुरान को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सूत्र शिवली (कानपुर देहात) नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रैक्टर लूटने वाले 15 वर्ष से फरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:13 PM (IST)
15 वर्ष से फरार चल रहे जहरखुरान को पुलिस ने पकड़ा
15 वर्ष से फरार चल रहे जहरखुरान को पुलिस ने पकड़ा

संवाद सूत्र, शिवली (कानपुर देहात) : नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रैक्टर लूटने वाले 15 वर्ष से फरार चल रहे जहरखुरान नन्हें सिंह को शिवली पुलिस ने पकड़ लिया। फरार रहने के दौरान आरोपित बाबा का रूप धरकर कई शहरों में समय काटता रहा। एक बीमार रिश्तेदार को देखने आने पर वह पुलिस के जाल में फंस गया।

थाना प्रभारी शिवली प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम अभयपुर थाना मोहमदाबाद जिला फर्रुखाबाद निवासी मुनीश्वर सिंह यादव 29 जुलाई 2006 को कानपुर से ट्रैक्टर लेकर अपने घर जा रहे थे। वह यहां गहिरा चौराहे पर पहुंचे थे कि एक दुकान पर रुककर चाय पीने लगे। यहीं पर काशीपुर रूरा निवासी नन्हें सिंह भी बैठा था उसने बातचीत करने के बहाने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा और उनका ट्रैक्टर लेकर नन्हें भाग निकला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नन्हें सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ माह बाद ही जमानत पर छूटने के बाद से नन्हें सिंह फरार हो गया। मुखबिर से जानकारी मिली कि वह अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने आया है। इस पर उनकी अगुवाई में एसआइ नियाज हैदर व अन्य की टीम ने रूरा तिराहे पर छापा मारकर पकड़ लिया। उसे जेल भेज दिया गया।

बाबा बनकर शहरों में छिपता रहा

फरार रहने के दौरान नन्हें सिंह ने दाड़ी व बाल बढ़ाकर बाबा का रूप धर लिया, जिससे कोई उस पर शक न करें। इसके बाद कुछ समय तक कानपुर में गंगा किनारे कुटी बनाकर रहा। इसके बाद लखनऊ, बहराइच व दूसरे शहरों में भी वह रहा और बाबा बनकर पुलिस को चकमा देता रहा।

chat bot
आपका साथी