तीन नाबालिग समेत चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के चित्तानिवादा गांव में किसान के घर से पुलिस ने चोरी मामले क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:13 PM (IST)
तीन नाबालिग समेत चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीन नाबालिग समेत चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के चित्तानिवादा गांव में किसान के घर से पुलिस ने चोरी मामले का राजफाश कर दिया। गांव के ही तीन नाबालिग समेत दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों नाबालिग समेत चार को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए हैं। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि चित्तानिवादा गांव निवासी उमाशंकर चतुर्वेदी अपनी पत्नी नीता के साथ गांव में हो रही रासलीला देखने 23 फरवरी की रात को गए थे। चोरों ने दरवाजा उखाड़कर चोरी कर ली थी। पुलिस ने मामले में जांच की तो गांव के ही तीन किशोर, युवक मोनू उर्फ विजय, विपिन प्रकाश उर्फ दारोगा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने मोनू व तीनों किशोर से पूछताछ की तो वह टूट गए और चोरी करना कुबूल किया। चोरों ने सोने व चांदी के जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं। चोरों ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने को सटीक रेकी के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। वहीं फरार विपिन की तलाश की जा रही है। चोरों को पकड़ने में एसआई सत्यप्रकाश, सतीश कुमार, मो. हासिक, अजीत कुमार, अनिल कुमार व अमरेंद्र शुक्ला की टीम शामिल रही। युवक को जेल व तीनों को सुधार गृह भेजा गया।

chat bot
आपका साथी