पुलिस व परिवहन विभाग ने अभियान चला 53 वाहन किए सीज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात सचेंडी में टेपों व निजी बस में हुए भीषण सड़क हादसे को ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 08:07 PM (IST)
पुलिस व परिवहन विभाग ने अभियान चला 53 वाहन किए सीज
पुलिस व परिवहन विभाग ने अभियान चला 53 वाहन किए सीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : सचेंडी में टेपों व निजी बस में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर बुधवार को पुलिस व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने लालपुर व देवीपुर चौकी क्षेत्र में अभियान चला वाहनों की चेकिग की। इस दौरान अभिलेख न दिखा पाने पर 44 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 53 वाहन सीज कर दिए गए।

जिले में मानकों की अनदेखी कर बस, ट्रक, टैंकर सहित अन्य भारी वाहन फर्राटा भर रहे हैं। मंगलवार को सचेंडी में हुई घटना को लेकर एसपी केशव कुमार चौधरी व एआरटीओ प्रवर्तन उमाशंकर यादव की टीम ने भोर पहर कानपुर झांसी हाईवे पर देवीपुर चौकी व लालपुर चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोड वाहनों को चेक किया। मानकों की अनदेखी करने के साथ ही ड्राइविग लाइसेंस, बीमा सहित अन्य अभिलेख न होने पर ट्रक, टैंकर, डंपर सहित 53 ओवरलोड वाहनों की सीज कर दिया। इसके साथ ही 44 वाहनों का चालान काटा। इस दौरान वाहन चालकों को नियमों की अनदेखी न करने पर कड़ी फटकार लगाई जबकि वाहन चेकिग की जानकारी मिलने पर कई वाहन दूसरों मार्गों से गुजरे। एआरटीओ उमाशंकर यादव ने बताया कि 97 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जबकि 20 लाख के करीब जुर्माना वसूला गया है। वहीं रसूलाबाद में पुलिस ने रसूलाबाद बेला, रसूलाबाद-कहिजरी के साथ ही झींझक मार्ग पर वाहनों की चेकिग की। इस दौरान टेपों चालकों को नियमों की अनदेखी करने पर फटकार लगाई। थाना प्रभारी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि सघन चेकिग अभियान चलाया गया है। इसी के तहत कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी