पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस व पीएसी ने किया रूट मार्च

संवाद सूत्र शिवली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शिवली प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 08:45 PM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस व पीएसी ने किया रूट मार्च
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस व पीएसी ने किया रूट मार्च

संवाद सूत्र, शिवली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शिवली पुलिस ने पीएसी के जवानों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रूट मार्च किया। पुलिस ने सभी से बात कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।

कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला, एसएसआई लक्ष्मण सिंह, पीएसी कमांडर आशाराम ने पुलिस बल के साथ बैरी सवाई, बैरी बस्ता, बैरी दरियाव, बाघपुर, ककरदही, भाऊपुर, रंजीतपुर, रैपालपुर, मैथा गारब, मारग, मांडा, प्रतापपुर खाश, भीखर, हथिका व कुढ़वा गांवों में रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से बात कर कहा कि कोई आपको भड़काएं या अफवाह फैलाएं तो तुरंत जानकारी दें। इसके अलावा शराब बिक्री की सूचना गोपनीय ढंग से दें कार्रवाई होगी। किसी के रुपये व लालच में न आए और गांव के विकास के लिए मतदान करें। इस दौरान थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी गांव में लोगों को दिया।

chat bot
आपका साथी