पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी, पेयजल संकट गहराया

संवाद सहयोगी झींझक कस्बा के मुख्य मार्ग पर टेलीकाम कंपनी की केबल डालने के लिए चलाई जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:22 PM (IST)
पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी, पेयजल संकट गहराया
पाइप लाइन की मरम्मत नहीं हो सकी, पेयजल संकट गहराया

संवाद सहयोगी, झींझक : कस्बा के मुख्य मार्ग पर टेलीकाम कंपनी की केबल डालने के लिए चलाई जा रही ड्रिल मशीन से आजाद नगर मोहल्ले को जाने वाली पाइप लाइन फटने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी। मंगलवार को दूसरे दिन भी मरम्मत नहीं की जा सकी और पूरे दिन पेयजल के लिए लोग तरसते रहे। हैंडपंप के सहारे पानी लेकर लोग घरों में आते जाते रहे।

रविवार की रात नगर पालिका परिषद झींझक के मुख्य मार्ग किनारे टेलीकाम कंपनी ने केबल डालते समय पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इससे आजाद नगर व आसपास पानी आपूर्ति बाधित होने के साथ ही सड़क पर जलभराव हो गया था। सोमवार को मरम्मत कार्य शुरु हुआ था लेकिन देरशाम तक इसे सही न किया जा सका था। मंगलवार को भी कर्मचारी मरम्मत में जुटे रहे पर कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में आसपास घरों में सबमर्सिबल पंप के सहारे पानी भरने को लोग जुटे साथ ही हैंडपंप उनका सहारा बना। लोगों का कहना था कि दो दिन हो गया है पानी न होने से समस्या आ रही है। सुबह हो या रात पानी का इंतजाम में ही लगना पड़ता है। नगर पालिका के लिपिक उमाकांत दीक्षित ने बताया कि पाइप लाइन कई जगह टूटी थी बाकी स्थानों पर भी मरम्मत कार्य जारी है। संभावना है कि बुधवार तड़के तक काम पूरा हो जाएगा और पानी आने लगेगा।

chat bot
आपका साथी