निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले रसधान पीएचसी प्रभारी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को डीएम ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:11 PM (IST)
निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले रसधान पीएचसी प्रभारी
निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले रसधान पीएचसी प्रभारी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जांचने के लिए शनिवार को डीएम जेपी सिंह, एसपी केशव कुमार चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रसधान का औचक निरीक्षण किया। यहां पीएचसी प्रभारी नदारद मिले। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

सिकंदरा तहसील क्षेत्र के रसधान न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को डीएम जेपी सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचसी प्रभारी डा. कीर्ति वर्मा नदारद मिले। चिकित्सकों ने बताया कि 10 अक्टूबर से वह अनुपस्थित हैं वहीं रजिस्टर में हस्ताक्षर मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। इसके साथ ही वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने के साथ ही वार्डों में ताला पड़ा मिला। निरीक्षण के दौरान गंदगी व जगह जगह कूड़े के ढेर जमा मिले। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पीएचसी प्रभारी सप्ताह में एक दो दिन ही अस्पताल आते हैं। इस पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही बरतने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी