अंबियापुर अंडरपास में जलभराव से लोग परेशान

संवाद सूत्र रूरा अंबियापुर गांव के रेलवे अंडरपास में जलभराव से स्कूली बच्चों व राहगीरों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:34 PM (IST)
अंबियापुर अंडरपास में जलभराव से लोग परेशान
अंबियापुर अंडरपास में जलभराव से लोग परेशान

संवाद सूत्र, रूरा: अंबियापुर गांव के रेलवे अंडरपास में जलभराव से स्कूली बच्चों व राहगीरों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में राहगीर गंदे पानी में घुसकर निकलने को मजबूर हैं। समस्या का समाधान न होने आए गांव के लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

बीते दिनों हुई बारिश से गांव के अंडरपास में अभी तक पानी भरा है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत विभिन्न विद्यालय में जाने वाले छात्र छात्राओं को उठानी पड़ रही है। स्थिति यह है कि उन्हें पानी में घुसकर निकलना पड़ता है जिससे उनके कपड़े भी खराब हो रहे हैं। प्रधान अंबियापुर विनोद पाल ने बताया कि अंडरपास से पानी निकास के लिए डीएफसी ने ठेका दे रखा है लेकिन वह अंडरपास के पानी निकासी में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी