बाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग, भूले सुरक्षा नियम

संवाद सहयोगी भोगनीपुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लगाए गए 35 घंटे के क‌र्फ्यू से पह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:21 PM (IST)
बाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग, भूले सुरक्षा नियम
बाजारों में खरीदारी को उमड़े लोग, भूले सुरक्षा नियम

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लगाए गए 35 घंटे के क‌र्फ्यू से पहले बाजारों में लोग सामान लेने को उमड़ पड़े। सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने जरूरत का सामान खरीद कर रख लिया। अकबरपुर, पुखरायां व रसूलाबाद बाजार समेत अन्य जगह बाजार में भीड़ जुटी तो लोग शारीरिक दूरी का पालन करना व मास्क लगाना भूल गए।

शनिवार रात आठ बजे से कोरोना क‌र्फ्यू के चलते लोगों ने राशन, तेल व अन्य जरूरी सामान खरीद लिया। शनिवार को दिनभर बाजार में भीड़ रही और खासकर परचून व गल्ला दुकानों पर लोग अधिक जुटे। पूछने पर लोगों ने बताया कि शनिवार रात से लेकर रविवार को लॉकडाउन है और पहले से सामान खरीदकर रखने से सहूलियत रहेगी और घर से मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कस्बा पुखरायां व भोगनीपुर में लोग बेधड़क बिना मास्क के दुकानों में जमा रहे। एसडीएम दीपाली भार्गव ने बताया कि मास्क न लगाने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाकी बाजारों में भी यही हाल रहा और कोरोना संक्रमण के डर से भी लोग नहीं डरे। पुलिस को आता देख लोग कहीं गमछे से तो कहीं रूमाल से मुंह बांध लेते या फिर दुकानों में दुबक जाते, लेकिन जाते ही फिर से वही हाल हो जाता। अकबरपुर के दुकानदार नितिन गुप्ता ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले शनिवार को अधिक लोग आए। सभी की मांग राशन व खाद्य पदार्थ की अधिक थी। शाम होते होते लोग अधिक संख्या में दुकान पर आए।

chat bot
आपका साथी