वैक्सीनेशन न होने से निराश होकर लौटे लोग

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में वैक्सीन की कमी के चलते निर्धारित सभी केंद्रों पर को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:00 PM (IST)
वैक्सीनेशन न होने से निराश होकर लौटे लोग
वैक्सीनेशन न होने से निराश होकर लौटे लोग

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में वैक्सीन की कमी के चलते निर्धारित सभी केंद्रों पर कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी। इस बात की लोगों को जानकारी न होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। घरों से उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाने निकले लोगों को तेज धूप और गर्मी के बीच केंद्रों से वापस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के इस व्यवहार पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या थी तो जिम्मेदारों को जानकारी देनी चाहिए थी।

मूसानगर हेल्थ वेलनेस सेंटर में वैक्सीन लगने का काम चार दिनों से बंद है। बढ़ते संक्रमण के चलते लोग चक्कर काटने को मजबूर हैं। तेज धूप और गर्मी में लौटना भारी पड़ रहा। शनिवार को बूथ पर फहीम, स्टाफ नर्स उपमा सचान, डब्ल्यूएचओ के अनुराग व रामबाबू थे। फहीम ने बताया कि चार दिनों से वैक्सीन नहीं आ रही है इसके चलते वैक्सीनेशन का काम ठप है। अमरौधा ब्लॉक के सीएचसी पुखरायां, चार पीएचसी व चार हेल्थ वेलनेस सेंटरों व मलासा ब्लॉक के देवीपुर सीएचसी व तीन पीएचसी में कोविड टीका वैक्सीन की कमी के चलते तीन दिनों से बंद है, जिससे अस्पतालों में टीका लगवाने आए गुरुगांव के रामप्रसाद, पत्नी मिथलेश, मांचा के प्रेमचंद्र, पत्नी अनीता, नोनापुर के चंद्रिका प्रसाद सहित सैकड़ों लोग बैरंग लौट गए। सीएचसी देवीपुर अधीक्षक डॉ. विकास कुमार व पीएचसी अमरौधा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आदित्य सचान ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते शनिवार किसी भी अस्पताल पर टीकाकरण नहीं किया गया है। वैक्सीन आने का इंतजार किया जा रहा। रसूलाबाद सीएचसी अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर 11 अप्रैल को ज्योतिबा बाई फुले की जयंती से 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती तक वैक्सीनेशन का क्रियान्वयन उत्सव मनाए जाने के कारण शनिवार को वैक्सीनेशन का कार्य बंद रहा। इसी प्रकार सीएचसी रूरा, सीएचसी गजनेर, सीएचसी हवासपुर में टीका लगवाने आए लोगों को बिना टीका लगवाए ही वापस जाना पड़ा। नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि वैक्सीन की खेप एक दिन के अंदर आने की प्रबल संभावना है वैक्सीन आते ही युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी