जिले के लोगों ने दिखाया उत्साह, 10,148 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन को अस्पताल व गांवों में भीड़ ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 08:17 PM (IST)
जिले के लोगों ने दिखाया उत्साह, 10,148 को लगी वैक्सीन
जिले के लोगों ने दिखाया उत्साह, 10,148 को लगी वैक्सीन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में सोमवार को वैक्सीनेशन को अस्पताल व गांवों में भीड़ जुट गई और लोगों ने जमकर उत्साह दिखाया। सुबह से लेकर शाम तक करीब 10,148 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया और कोरोना को हराने की बात कही।

रनियां के मालवर गांव में सोमवार को शिविर लगाया गया जहां लोग जुटे। पूर्व प्रधान पति जगमोहन पाल व राजकुमार की अगुवाई में लोग यहां पहुंचे और वैक्सीनेशन लगवाई। यहां पर चार सौ लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। डाक्टर विशाल दिवाकर ने बताया कि गांव में बराबर कैंप करा कर कोरोना वैक्सीन की डोज लगवाई जा रही हैं यह सिलसिला जारी रहेगा। सरोजिनी, शिखा, अनुराग, प्रेमलता रहीं। उधर अमरौधा व मलासा ब्लाक मे सोमवार को 2209 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में स्टाफ नर्स दीपा सचान ने 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 87 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। इसी अस्पताल में एएनएम सरोजनी कटियार ने 18 से 44 आयुवर्ग के 113 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। नगर पालिका परिषद पुखरायां में सीएचओ रागिनी, अमिता सचान, निशा व सुनीता सचान की टीम ने 165 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। पीएचसी मूसानगर में एएनएम रमा देवी, सीएचओ चित्रा की टीम ने 168 लोगों को, मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में सीएचओ कामिनी ने 175 लोगों को, सिथराखुर्द गांव में एएनएम रीता सचान ने110 लोगों को, दोहरापुर गांव में एएनएम रुमी सचान ने 168 लोगों को, मदारीपुर गांव में एएनएम पूनम वर्मा ने 117 लोगों को, नेरागांव में एएनएन रीता सक्सेना ने 121 लोगों को वैक्सीन लगाई। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी शिविर लगाकर टीकाकरण अभियान को गति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी