जल निकासी न होने से समस्या में जी रहे लोग

जागरण संवाददाता कानपुर देहात दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के कारण जिले के अधिकांश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:37 PM (IST)
जल निकासी न होने से समस्या में जी रहे लोग
जल निकासी न होने से समस्या में जी रहे लोग

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : दो दिन पूर्व हुई झमाझम बारिश के कारण

जिले के अधिकांश ग्रामीण व कस्बा क्षेत्रों में जलभराव विकट समस्या बनी है। वहीं रसूलाबाद ब्लाक के सिमरामऊ गांव में नाला सफाई न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। इससे घरों में रखा अनाज व गृहस्थी का अन्य सामान खराब हो गया। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने ब्लाक के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन निस्तारण तो दूर किसी ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा।

बारिश से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से जलनिकासी के उचित प्रबंध के दावे किए गए, लेकिन दो दिन की बारिश ने ही तैयारियों की पोल खोल दी। राजपुर, शिवली, अकबरपुर, सिकंदरा समेत सभी क्षेत्र में जलभराव की समस्या अभी तक बनी है। रसूलाबाद ब्लाक के सिमरामऊ गांव में भारी जलभराव हो गया। गांव की पूर्व दिशा में पंचवटी आश्रम को जाने वाले मार्ग पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं नाला क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बारिश से पूर्व सफाई न होने के कारण समस्या विकट हो गई और लोगों के घरों में बारिश का पानी भर गया। इससे घरों में रखा गेहूं, चावल, उड़द, मूंग सहित अन्य अनाज के साथ ही गृहस्थी का सामान खराब हो गया। ग्रामीणों की ओर से समस्या को लेकर प्रधान को अवगत कराया गया। इसके साथ ही ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को भी फोन किया गया, लेकिन निस्तारण तो दूर बल्कि फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा। जल निकासी न होने के कारण अब लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा सता रहा है।

- घर में मूंग की कई बोरियां रखी थीं। रात में तेज बारिश में हुए जलभराव से घर में पानी भर गया, जिससे अनाज भीग गया। वहीं अन्य सामान भी खराब हो गया। - विकास पाठक

- जलनिकासी न होने के कारण मकान की दीवार ढह गई। गनीमत रही की पास में कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। - राजेश बाथम - कई सालों से नाले की सफाई नहीं हुई है, साथ ही नाला क्षतिग्रस्त है। इस कारण से सामान्य बारिश में भी जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है। -

सतीश शुक्ला - नाले से पूरे गांव के साथ ही करीब दो किमी क्षेत्र का पानी निकलता है, लेकिन सफाई न होने के कारण गांव के लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा भी सता रहा है। - प्रदीप पाठक

chat bot
आपका साथी