उत्साह से लोगों ने लगवाई वैक्सीन, गांवों में लगाए शिविर

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में मंगलवार को उत्साह के साथ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:13 PM (IST)
उत्साह से लोगों ने लगवाई वैक्सीन, गांवों में लगाए शिविर
उत्साह से लोगों ने लगवाई वैक्सीन, गांवों में लगाए शिविर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में मंगलवार को उत्साह के साथ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अस्पताल के अलावा गांवों में शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों ने कोरोना को हराने की बात कही।

राष्ट्रपति के गांव में कोविड टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। ग्राम प्रधान संग्राम सिंह के प्रयास से ग्रामीणों ने टीकाकरण में रुचि दिखाई है और मंगलवार तक गांव में छह सौ लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उधर, एसडीएम मैथा राम शिरोमणि के निर्देशन पर नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए दो दिनों से प्रचार किया था। मंगलवार को स्वास्थ विभाग की टीम पहुंचने से पहले ही नगर पंचायत कार्यालय में टीकाकरण कराने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी। एसडीएम राम शिरोमणि तथा लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी की मौजूदगी में एएनएम अन्नू सिंह, सरोजिनी तथा रेनू देवी ने दो सौ लोगों को कोरोना के टीके लगाए हैं। वहीं झींझक स्थित गौरीशंकर द्विवेदी पीजी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक डाक्टर एलएन मिश्रा समेत कॉलेज के स्टॉफ व ग्रामीणों समेत 50 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। प्रबंधक ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है। उधर, अमरौधा व मलासा में मंगलवार को 783 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। अमरौधा ब्लाक की सीएचसी पुखरायां में 18 से 44 आयु वर्ग के 89 लोगों को एएनएम गीता मिश्रा ने कोरोना का टीका लगाया। इसी अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 40 लोगों को एएनएम रामसखी ने कोरोना का टीका लगाया। अमरौधा ब्लाक के सुजगवां गांव में एएनएम सुमनलता ने 70 लोगों को, मांचागांव में एएनएम निर्मला सचान ने 30 लोगों को, चांदापुर गांव में एएनएम पुष्पलता ने 15 लोगों को, बहेरी गांव मे एएनएम कविता ने 50 लोगों को, गौरी गांव में एएनएम विटोल ने 10 लोगों को, नगर पालिका परिषद पुखरायां में एएनएम दिव्या ने 70 लोगों को कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक की सीएचसी देवीपुर में 18 से 44 आयुवर्ग के 83 लोगो को व 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 22 लोगों को एएनएम गीतादेवी ने कोरोना का टीका लगाया। मलासा ब्लाक के चौकी गांव में एएनएन प्रभाकांती ने 50 लोगों को, गुरुगांव में एएनएम सरोज रानी ने 53 लोगों को, नेराकृपालपुर गांव में एएनएम निर्मला ने 55 लोगों को वैक्सीन लगाई। पीएचसी अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आदित्य सचान व सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डा. विकास कुमार ने बताया कि गांवों में भी टीकाकरण शिविर लगाकर अभियान को गति दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी