24034 लोगों की आपदा राहत योजना से की गई मदद

डीएम ने बैठक में कई विभागों की समीक्षा की जागरण संवाददाता कानपुर देहात कलेक्ट्रेट मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 08:27 PM (IST)
24034 लोगों की आपदा राहत योजना से की गई मदद
24034 लोगों की आपदा राहत योजना से की गई मदद

डीएम ने बैठक में कई विभागों की समीक्षा की

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कलेक्ट्रेट में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा में कई विभागों के कामों की जानकारी ली गई। यहां श्रमिकों को लाभ देने के अलावा गोशाला में भूसा व बाकी चीज के बारे में अधिकारियों ने बताया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पशुपालन विभाग ने बताया कि उनके यहां 7451 पशुओें को टीकाकरण करवाया गया, 542 कृत्रिम गर्भाधान कराया गया है। इसके अलावा 215 क्विंटल भूसा गोवंश के लिए खरीदा गया व 32 क्विंटल दान में मिला है। इसी तरह सहायक श्रम आयुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित आपदा राहत योजना के अंतर्गत 24034 लाभार्थी श्रमिकों को एक हजार रुपये प्रति श्रमिक के हिसाब से 24034000 रुपये का वितरण किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि परौंख के समस्त मजरों में समाज कल्याण विभाग की तरफ से योजनाओं के नवीन पात्र आवेदकों के चिह्नांकन के लिए डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है, साथ ही समाज कल्याण विभाग सीनियर सिटीजन हेतु टोल फ्री नम्बर 14567 का प्रचार प्रसार प्रत्येक विकास खंड में किया जा रहा है। जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि ग्राम परौंख में जन कल्याणकारी कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 के अन्तर्गत 4576 का लक्ष्य प्राप्त किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 167 लक्ष्य के सापेक्ष 167 को आवास स्वीकृत करते हुए 167 को प्रथम किस्त, 157 को द्वितीय किस्त, एवं 118 को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दिया गया है। अभी 118 आवास पूर्ण करा लिए गए हैं, शेष कार्य प्रगति पर है। वहीं अधिशासी अभियंता नगर पंचायत रूरा ने बताया कि रूरा के 12 वार्डों कुल 12 निगरानी समितियां सक्रिय है, सैनिटाइजेशन व फागिग कराई गई है।

chat bot
आपका साथी