वैक्सीन लगवाने वाले लोग जल्द हो रहे सही

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना महामारी से बचना है तो सुरक्षा नियमों के पालन के स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:05 PM (IST)
वैक्सीन लगवाने वाले लोग जल्द हो रहे सही
वैक्सीन लगवाने वाले लोग जल्द हो रहे सही

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना महामारी से बचना है तो सुरक्षा नियमों के पालन के साथ ही वैक्सीन लगवाना जरूरी है। वैक्सीन लगवाने वालों में देखा गया है कि वह कम दिनों में ही तेजी से स्वस्थ हो रहे। ऐसे कई लोग हैं जो वैक्सीनेशन के बाद संक्रमित हुए पर जल्द ही सही हो गए।

अकबरपुर सीएचसी के डॉ. आइएच खान को कोरोना की दो डोज लगी थीं। करीब आठ दिन पहले उन्हें हल्का बुखार था और जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव आए। इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए। संक्रमित होने के तीसरे दिन ही उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ गई। इसके दो दिन बाद दूसरी जांच हुई तो फिर निगेटिव आ गए और वापस से अस्पताल में ड्यूटी पर लौट आए और पहले की तरह मरीजों की सेवा शुरू कर दी। डॉ. आइएच खान ने बताया कि वैक्सीन सभी को लगवानी चाहिए यह कोरोना की गंभीरता को कम करता है। पहली बात आपके संक्रमित होने की संभावना कम है और अगर हो भी गए तो कम समय में आप स्वस्थ हो जाएंगे। मेरी एक्सरे रिपोर्ट में भी सब कुछ सामान्य है। वैक्सीनेशन के कारण ही संक्रमण बहुत कम स्तर का रहा और मेरी सभी से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

chat bot
आपका साथी