ट्रिपिग की समस्या से झींझक में लोग परेशान

संवाद सहयोगी झींझक क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में दिन व रात ट्रिपिग की समस्या से लोग परेशान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:38 PM (IST)
ट्रिपिग की समस्या से झींझक में लोग परेशान
ट्रिपिग की समस्या से झींझक में लोग परेशान

संवाद सहयोगी, झींझक : क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में दिन व रात ट्रिपिग की समस्या से लोग परेशान है लेकिन बिजली कर्मियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

उमस भरी भीषण गर्मी में झींझक उपकेंद्र, लगरथा रोड नवीन उपकेंद्र से जुड़े गांवों में दिन व रात के समय ट्रिपिग की समस्या से लोग खासे परेशान है। झींझक के आनंद वर्मा, हरिशंकर तिवारी, मुंडेरा के प्रशांत कुमार, मंगलपुर के गौरव का कहना है कि दिन व रात में उमस भरी गर्मी रहती और बिजली है कि सही से नहीं आती। कई बार बिजली अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। भीषण गर्मी में रात जाग कर काटनी पड़ती है और खासकर बच्चे परेशान होते हैं। एसडीओ झींझक मनीष वर्मा ने बताया कि बारिश होने पर फाल्ट होते है उन्हें ठीक कराने में सप्लाई बंद होती है। ट्रिपिग की समस्या लाइन के पास पेड़ की डालियां होने से होती है, छटाई का काम शीघ्र ही कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी