12.15 लाख रुपये का गेहूं गबन करने पर पीसीयू केंद्र प्रभारी पर मुकदमा

संवाद सूत्र रूरा कस्बा स्थित कृषि मंडी समिति में संचालित पीसीयू सरकारी गेहूं खरीद केंद्र से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 09:01 PM (IST)
12.15 लाख रुपये का गेहूं गबन करने पर पीसीयू केंद्र प्रभारी पर मुकदमा
12.15 लाख रुपये का गेहूं गबन करने पर पीसीयू केंद्र प्रभारी पर मुकदमा

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा स्थित कृषि मंडी समिति में संचालित पीसीयू सरकारी गेहूं खरीद केंद्र से फर्जी चालान की मदद से करीब 12.15 लाख रुपये का 540 क्विंटल गेहूं गबन करने के मामले में केंद्र प्रभारी ऋषि यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिकारियों की जांच में केंद्र प्रभारी की यह धांधली सामने आई थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

वर्ष 2021 में कृषि मंडी समिति के प्लेटफार्म पर केंद्र प्रभारी ऋषि यादव की देख रेख में सरकारी गेहूं खरीद चालू की गई थी। गेहं खरीद केंद्र बंद होने के बाद गोदाम में माल भेजने के दौरान केंद्र में बड़े पैमाने पर गेहूं कम पाया गया था। मामले को लेकर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक देवेंद्र वर्मन सहित अन्य अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की थी जिसमें करीब 2263 क्विंटल गेहूं कम पाया गया था। मामले में कार्रवाई को लेकर तौल से संबंधित अधिकारियों व कर्मियों ने गेहूं की भरपाई किसी तरह से कराई। इसके बाद एफसीआइ गोदाम में गेहूं भिजवाने के मामले में रूरा केंद्र के तीन फर्जी चालान में 540 क्विंटल गेहूं गायब पाया गया। मामले की विभागीय जांच में इसकी पुष्टि होने पर तत्कालीन जिला निबंधक सहकारिता अवधेश राठौर की तहरीर मुकदमा दर्ज करवाने के लिए भेजी गई थी। वर्तमान जिला निबंधक सहकारिता ध्रुव कुमार ने रूरा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर करीब गेहूं के गबन करने में पीसीयू केंद्र प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कस्बा इंचार्ज प्रभाकर यादव ने बताया कि गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी