जनआरोग्य मेले में मरीजों ने कराया उपचार

संवाद सहयोगी सिकंदरा राजपुर व रसधान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग-अलग मुख्यमंत्री जन आरो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 05:56 PM (IST)
जनआरोग्य मेले में मरीजों ने कराया उपचार
जनआरोग्य मेले में मरीजों ने कराया उपचार

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राजपुर व रसधान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अलग-अलग मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में आए मरीजों का स्वास्थ्य टीम ने निश्शुल्क उपचार करने के साथ ही दवा का वितरण किया।

राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा. डीके सिंह ने बताया कि आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 48 व रसधान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 21 मरीजों का उपचार किया गया। जुकाम, बुखार व खांसी के मरीज ज्यादातर आए और उन्हें दवा दी गई। डाक्टरों ने कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान लोग रखें। घर के साथ ही आसपास गंदगी न फैलाएं व सफाई रखें। साफ पानी पिएं व बासी भोजन खाने से बचें। टीम में डाक्टर सलिल सचान, फार्मासिस्ट अजीत कटियार, शिवकुमार, स्टाफ नर्स अलका सचान, एएनएम पदमा बाजपेयी, रसधान में डाक्टर पूनम मौर्या, फार्मासिस्ट विनोद कटियार, इंद्र बहादुर, कुसुमलता, अनुज कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी