बाहर से सिलिडर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

जागरण संवाददाता कानपुर देहात ऑक्सीजन न होने की बात सुनकर लोग अपने मरीज के इलाज में जर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 08:06 PM (IST)
बाहर से सिलिडर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज
बाहर से सिलिडर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : ऑक्सीजन न होने की बात सुनकर लोग अपने मरीज के इलाज में जरा भी कोताही नहीं बरतना चाहते। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन होने के बाद भी लोग यहां पर सिलिडर लेकर मरीज के साथ आ रहे हैं। रविवार को कई मरीज सिलिडर लेकर अस्पताल पहुंचे।

जिला अस्पताल में 65 जंबो सिलिडर के अलावा कई छोटे सिलिडर मौजूद है। जल्द ही कंसंट्रेटर मशीन भी शुरू कर दी जाएगी। लेकिन ऑक्सीजन न होने की सूचना लोगों के मन पर इस कदर हावी है कि वह अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिलिडर की व्यवस्था कर ले रहे। जिला अस्पताल में 10 में से छह मरीज अपनी तरफ से सिलिडर लेकर आ रहे हैं। पूछने पर लोगों का कहना है कि पता नहीं अस्पताल में व्यवस्था है या नहीं ऐसे में खतरा कौन मोल लेगा इसलिए हम सभी रिफिल कराने के साथ ही अपनी तरफ से लेकर सिलिडर आ रहे हैं। बता दें कि इस समय कोविड अस्पताल के अलावा इमरजेंसी में पहुंचने वाले बुखार के कई मरीजों का ऑक्सीजन स्तर कम रह रहा। ऐसे में ऑक्सीजन की जरूरत होती है।

chat bot
आपका साथी