खोजाफूल में रामलीला स्थल पर बना लिया पशुबाड़ा

संवाद सहयोगी सिकंदरा क्षेत्र के खोजाफूल कस्बे में बरसों पुरानी परंपरागत होने वाली रामलील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:20 PM (IST)
खोजाफूल में रामलीला स्थल पर बना लिया पशुबाड़ा
खोजाफूल में रामलीला स्थल पर बना लिया पशुबाड़ा

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : क्षेत्र के खोजाफूल कस्बे में बरसों पुरानी परंपरागत होने वाली रामलीला के आयोजन पर संकट है। रामलीला स्थल पर लोगों ने कब्जा कर पशुबाड़ा बना लिया है। इससे लोगों में आक्रोश है और इसकी शिकायत एसडीएम से की गई है।

खोजाफूल कस्बे की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कटियार, प्रबंधक भूरे बाजपेयी, उपाध्यक्ष गोविद यादव व कोषाध्यक्ष दारोगा यादव ने बताया कि कस्बे में करीब 100 वर्ष पुरानी परंपरागत रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। इन दिनों कुछ अराजक तत्वों ने रामलीला मैदान में पशुओं के जगह-जगह खूंटे नदौड़ी बनाकर पशुओं को बांधकर रामलीला मैदान पूरी तरह कब्जा कर लिया है। रामलीला आयोजकों के सामने कार्यक्रम कराए जाने को लेकर काफी दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। ऐसे में इस आयोजन को लेकर लोगों में तनाव एवं रोष व्याप्त होता जा रहा है। एसडीएम आरसी यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है राजस्व एवं पुलिस टीम को भेजकर शीघ्र कब्जा हटवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी