स्कूल संचालक संग अभिभावक बने बेपरवाह

जागरण संवाददाता कानपुर देहात स्कूल वाहनों से नन्हें-मुन्ने जा तो रहे हैं पर सुरक्षा नियम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 07:33 PM (IST)
स्कूल संचालक संग अभिभावक बने बेपरवाह
स्कूल संचालक संग अभिभावक बने बेपरवाह

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : स्कूल वाहनों से नन्हें-मुन्ने जा तो रहे हैं पर सुरक्षा नियम कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। इसमें स्कूल संचालकों के अलावा अभिभावक भी बेपरवाह बने हुए हैं। स्कूलों से चलने वाले वाहनों में जहां बच्चों के साथ सुरक्षा के लिए स्टाफ नहीं रहता है तो वहीं खुद से भी अभिभावक वैन बुकिग करते हैं तो भी सुरक्षा नियम पर ध्यान नहीं देते हैं।

स्कूलों में वाहन के नाम पर मोटी फीस वसूली जाती है पर सुरक्षा के नाम पर कुछ भी खर्च नहीं किया जाता है। स्कूल वाहन में एक स्टाफ होना चाहिए जो बच्चों को वाहन में चढ़ाने के साथ ही उतारने का काम करें और पूरी निगहबानी रखें। अगर छात्राएं वाहन में हैं तो महिला स्टाफ होना चाहिए, लेकिन केवल चालक के भरोसे ही वाहन संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा अलग से गैस किट व वैन में पीछे की सीट बनाकर बच्चों को बैठाया जाता है। रोजाना सुबह अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे वाहन में बैठाकर भेजते हैं पर कभी भी वह सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते। इसके अलावा कई गांव व मुहल्ले के लोग मिलकर वैन बुकिग कर लेते हैं जो बच्चों को स्कूल ले जाने का काम करतीं हैं। इनमें भी सुरक्षा नियम के नाम पर कुछ नहीं होता है। अगर कोई अप्रिय हादसा हो जाता है तो सुरक्षा नियम की दुहाई अभिभावक देते हैं पर खुद ख्याल नहीं रखते हैं। उन्हें चाहिए कि सचेत रहें और अपने बच्चों का ख्याल रखें।

chat bot
आपका साथी