धनुष टूटने पर उग्र हुए परशुराम, लक्ष्मण से हुआ तीखा संवाद

संवाद सहयोगी झीझक कस्बा के जूनियर हाईस्कूल मैदान में बुधवार को आदर्श रामलीला कमेटी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 06:36 PM (IST)
धनुष टूटने पर उग्र हुए परशुराम, लक्ष्मण से हुआ तीखा संवाद
धनुष टूटने पर उग्र हुए परशुराम, लक्ष्मण से हुआ तीखा संवाद

संवाद सहयोगी, झीझक : कस्बा के जूनियर हाईस्कूल मैदान में बुधवार को आदर्श रामलीला कमेटी व्यापारिक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में धनुष भंग, परशुराम-लक्ष्मण संवाद की लीला का मंचन किया गया।

बुधवार को लीला में सीता स्वयंवर का आयोजन किया गया। स्वयंवर में कई राजाओं ने धनुष उठाने का प्रयास किया, लेकिन उसे हिला भी नहीं सके। गुरु की आज्ञा पाकर भगवान राम ने धनुष उठाया और प्रत्यंचा चढ़ाने का प्रयास किया तो धनुष टूट गया। धनुष टूटते ही वहां अति क्रोध में पहुंचे परशुराम जी को देख सभी राजा भय से कांपने लगे तब परशुराम ने धनुष तोड़ने वाले का नाम पूछने लगे। विनय पूर्वक श्रीराम बोले नाथ शम्भु धनु भजन हारा हुईहै कोई एक दास तुम्हारा.।। परशुराम जी बोले शिव द्रोही ममदाश कहाबै ते नर मोहि सपनेहु नही भावै।। इसके बाद लक्ष्मण व परशुराम के मध्य तीखा संवाद हुआ। अंत में परशुराम का क्रोध शांत हुआ और वे लौट गए।

chat bot
आपका साथी