सूअरों की मौत व बीमार होने से दहशत

संवाद सहयोगी झींझक संदलपुर राजकीय बीज भंडार के पास पड़े कचरे को खाने से पांच सूअरो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:24 PM (IST)
सूअरों की मौत व बीमार होने से दहशत
सूअरों की मौत व बीमार होने से दहशत

संवाद सहयोगी, झींझक : संदलपुर राजकीय बीज भंडार के पास पड़े कचरे को खाने से पांच सूअरों की मौत हो गई जबकि 12 से अधिक बीमार हो गए। इससे आसपास दहशत का माहौल है कि कहीं कोई बीमारी न फैल जाए।

कौरु गांव निवासी कमलेश कुमार के करीब 20 सूअर गांव के सामने बने राजकीय कृषि बीज भंडार के पास पहुंच गए और वहां कचड़े में पड़े खराब बीज को खा लिया। पांच सूअरों की मौके पर मौत हो गई जबकि 12 से अधिक सूअर बीमार हो गए। यह देख वहां भीड़ लग गई साथ ही लोगों को किसी बीमारी की आशंका सताने लगी। सहकारी समिति अध्यक्ष विनोद कटियार की सूचना पर पहुंचे संदलपुर पशु चिकित्साधिकारी ने बीमार सूअरों का उपचार किया। सूअर पालक कमलेश ने बताया कि बीज भंडार से विषैले कचड़े को खुले में फेंका गया उसी को खाने से यह हुआ है। पशु चिकित्साधिकारी संदलपुर डाक्टर देवेंद्र सचान ने बताया कि सुअरों को बीज भंडार का सड़ा बीज खाने से फूड प्वाइजनिग हुआ था। कोई ऐसी बीमारी वाली बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी