पंचायत : पोलिग पार्टियों को डीएम-एसपी ने दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों का प्रशिक्षण श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 05:44 PM (IST)
पंचायत : पोलिग पार्टियों को डीएम-एसपी ने दिया प्रशिक्षण
पंचायत : पोलिग पार्टियों को डीएम-एसपी ने दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। गुरुवार को पहले दिन अकबरपुर डिग्री कॉलेज में डीएम व एसपी ने राज्य निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन की जानकारी दी।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पता है कि ड्यूटी किस तरह से करनी है। शासकीय अधिकारियों के बीच कायरें का समुचित विभाजन हो ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए जरूरी है सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े। एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि निर्भय एवं निडर होकर जनता मतदान करें, अधिकारी एवं कर्मचारी कुछ इस तरह व्यवस्था करें। कुछ स्थानों पर संवेदनशीलता को देखते हुए वहां पर अतिरिक्त सैन्य बलों की नियुक्ति की जाएगी। लोकतांत्रिक एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो इस बात की पूरी व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गयी है। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मतपेटियों का भी निरीक्षण किया और उन्होंने चुनाव प्रशिक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि समय पर मतपेटियों को दुरूस्त कर लिया जाये। कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव को देखते ही अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी बात कही गई। इस दौरान बीएसए सुनील दत्त, सूचना अधिकारी नरेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी