पंचायत : संवेदनशील मतदान केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों का गुरुवार को डीएम-एसपी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:09 PM (IST)
पंचायत : संवेदनशील मतदान केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
पंचायत : संवेदनशील मतदान केंद्रों का डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों का गुरुवार को डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से भी बात की और सुरक्षा का अहसास कराया।

भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी केशव कुमार चौधरी ने किया। यहां पर प्राथमिक विद्यालय भोगनीपुर के 11 बूथ पर मतदान संबंधी व्यवस्था को जांचा। उन्होंने मतदाताओं को सचेत करते हुए कहा कि यहां पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न किया जाये अन्यथा इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। यहां से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने भी जिलाधिकार को अश्वासन दिया कि वह यहां विकास कायरें को प्राथमिकता देंगे, साथ ही सरकारी नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने विद्यालय में सफाई के निर्देश भी दिये। वहीं इसके बाद अमरौधा के प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढिचकी में पहुंचे। यहां निरीक्षण के बाद ग्रामीणों से बात कर कहा कि कोई शराब दें या रुपये तो लालच में न पड़कर सीधे अधिकारियों को इसकी सूचना दें। कोई परेशान करें या दबाव डाले तो सूचना दें नाम गोपनीय रखा जाएगा। विकास खण्ड अमरौधा क्षेत्र के ग्राम ढिचकी में बनाये गये सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया जहां पर साफ सफाई नहीं थी और अव्यवस्था थी। इस पर नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय सट्टी में बनाये गये मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया जहां पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि जोश में होश न खोये, अराजकता न फैलाएं, संयमित रहें, आचार संहिता का पालन करें, कोई ऐसा कार्य न करें कि आप न मुलजिम बनें न गवाह बनें दोनों ही स्थितियों में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां पास में ही पोस्टर व बैनर लगे थे जिस पर लेखपाल को फटकार लगाई। एसडीएम भोगनीपुर दीपाली भार्गव, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी