पंचायत : समय से वाहन उपलब्ध न होने पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:18 PM (IST)
पंचायत : समय से वाहन उपलब्ध न होने पर दर्ज होगा मुकदमा
पंचायत : समय से वाहन उपलब्ध न होने पर दर्ज होगा मुकदमा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुंचाने के लिए वाहन अधिग्रहित किए जा रहे हैं। वहीं डीएम ने स्कूल संचालकों को वाहन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। 22 अप्रैल तक अधिग्रहित वाहन उपलब्ध न होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।

कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार डीएम जेपी सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वाहनों की व्यवस्था की जाए। स्कूल प्रबंधकों के साथ ही निजी बस संचालकों से वाहन अधिग्रहीत किया जाए। 22 अप्रैल तक सभी वाहन चालकों सहित उपलब्ध हों। वहीं निर्देशों की अनदेखी करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में वाहन स्वामियों को इससे छूट नहीं दी जाएगी। समय से वाहन उपलब्ध न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी