कार सवार को ओवरटेक कर नकदी व आभूषण छीने

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कानपुर रसूलाबाद मार्ग पर पुराने बिजली घर के सामने कार सवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 08:13 PM (IST)
कार सवार को ओवरटेक कर नकदी व आभूषण छीने
कार सवार को ओवरटेक कर नकदी व आभूषण छीने

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कानपुर रसूलाबाद मार्ग पर पुराने बिजली घर के सामने कार सवार को बाइक व चार पहिया सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। विरोध करने पर आरोपितों ने कार सवार से मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष ने सोने की अंगूठियां के साथ ही 40 हजार रुपये नकदी लूटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने लूट की घटना से इन्कार करते हुए आपसी रंजिश में विवाद बता रही है।

मड़ैया कठारा निवासी पंकज यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार दोपहर वह अपनी ससुराल प्रेमपुर चौबेपुर में साले की विवाह में सम्मलित होने चचेरे भाई गौरव, वसुदेव के साथ कार से जा रहा था। कानपुर-रसूलाबाद मार्ग पर पुराने बिजली घर के समीप कार सवार आलोक दुबे उर्फ गोल्डी, अवधेश दुबे, सुमित, बड़े के साथ चार पांच अज्ञात लोगों ने हाकी व तमंचे से लैस होकर कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद तमंचा लगाकर सोने की तीन अंगूठियां व 40 हजार रुपये नकदी लूट ली। शोर मचाने पर पहुंचे राहगीरों को देख आरोपित भाग गए। थाना प्रभारी का कार्यभार संभाले एसएसआइ अनुज अवस्थी ने बताया कि मामला मारपीट का है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है। मामले की सत्यता के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी