सबसे प्यारा नबी हमारा..नारे-ए तकबीर से गूंजा आसमां

सबसे प्यारा नबी हमारा..नारे-ए तकबीर से गूंजा आसमां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:02 AM (IST)
सबसे प्यारा नबी हमारा..नारे-ए तकबीर से गूंजा आसमां
सबसे प्यारा नबी हमारा..नारे-ए तकबीर से गूंजा आसमां

जागरण संवादददाता, कानपुर देहात: जिले में हजरत मोहम्मद साहब की यौमे विलादत धूमधाम से मनाई गई। मुस्लिम इलाकों में निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में सुबह से ही लोग जुटने लगे थे। दोपहर के करीब जुलूस निकाला गया। इसमें नारे-ए तकबीर अल्लाह हो अकबर की सदाओं से आसमां गूंज उठा। जुलूस में इरम बांध कर चलने वाले बच्चे लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

रविवार को दोपहर के करीब अकबरपुर में गल्ला मंडी परिसर से जुलूसे ए मोहम्मदी काजी ए शहर उवैश र•ा अख्तर के नेतृत्व में निकाला गया। इस मौके पर नारे भी लगाए गए, सबसे प्यारा नबी हमारा.. नारे-तकबीर आदि आगे-आगे कहते हुए युवा चल रहे थे। जुलूस इससे पूर्व बदलापुर व अहमद नगर माती रोड से आते हुए गल्ला मंडी से निकले जुलूस में शामिल हुए। जुलूस गल्ला मंडी से होते हुए, हरीगंज, काली गंज, सदर बाजार, कुरैशी मुहाल, नेवाती मुहाल से गुजरा गया। इस दौरान छोटे बच्चे करतब दिखाते हुए चल रहे थे। सुरक्षा को लेकर भी इस बार खास इंतजाम थे। वहीं शनिवार शाम हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र की मस्जिदों समेत अन्य स्थलों व मजारों पर रोशनी की गई। साथ ही मोहल्लों में झाकियां सजाई गईं। प्रमुख चौराहों पर स्वागत द्वार बनाए गए। पूरी रात कई जगह तकरीरों का भी आयोजन किया गया। घरों में तिलावतें करते रहे। रविवार तड़के मुस्लिम भाइयों ने आतिशबाजी भी छुड़ाई।

रूरा में दोपहर बाद गांधीनगर स्थित छोटी मस्जिद से तिरंगा झंडा आगे रखते हुए साथ में हरे झंडे लेकर अमन चैन, मुल्क सलामती, आपसी भाईचारा के साथ हमेशा सौहार्द पूर्ण वातावरण रहने के नारे लगाए। जुलूस रामलीला मैदान से होते हुए बस स्टॉप चौराहे से अकबरपुर रोड और फिर भटौली होते हुए वापस छोटी मस्जिद आकर समाप्त हुआ। इस दौरान बच्चे घोड़ों व ऊंटों पर सवार होकर खुशी जाहिर करते हुए चल रहे थे। व्यापार मंडल के श्यामजी वैश्य ने लोगों को फल वितरित किया। डेरापुर रोड पर मो. नशीर ने जलपान कराया। भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम जी गुप्ता, ब्रजेन्द्र दुबे, रामबाबू शुक्ला संजय द्विवेदी व बसपा के रविशशि दुबे, अधिवक्ता संघ के शैलेन्द्र सविता ने गले मिले।

रनियां में कस्बा सहित करचल, परसोली, भुजपुरा आदि में जुलूस निकाला गया। जुलूस में सदर एसडीएम आनंद कुमार सिंह, एसडीएम मैथा शिरोमणि सिंह, सीओ अकबरपुर अर्पित कपूर, रनियां चौकी इंचार्ज अमर सिंह ने मौके पर सुरक्षा संभाले रहे।

chat bot
आपका साथी