एलआइसी अधिकारी बन युवक से की आनलाइन धोखाधड़ी

संवाद सहयोगी रसूलाबाद क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी एक युवक को फोन पर अपने को एलआइसी अधिक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:23 PM (IST)
एलआइसी अधिकारी बन युवक से की आनलाइन धोखाधड़ी
एलआइसी अधिकारी बन युवक से की आनलाइन धोखाधड़ी

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी एक युवक को फोन पर अपने को एलआइसी अधिकारी बताकर फोन पे पर रुपये डालने की बात कहकर करीब आठ हजार रुपये की आनलाइन ठगी कर ली। शातिर ने जब आधार व पैन कार्ड नंबर बताने को कहा इस पर युवक को शक हुआ और खाता जांचने पर रुपये निकलने का पता चला।

सुभाष नगर निवासी पारस पांडेय ने बताया कि मंगलवार शाम को उसके पास एक फोन आया और उधर से साइबर ठग ने खुद को एलआइसी अधिकारी बताया साथ ही 15 हजार रुपये किस्त के डालने की बात कही। वह उसके झांसे में आ गए और उसके दिए फोन पे नंबर पर करीब आठ हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद उसने जब आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर पूछा तो उसे शक हुआ और खुद के ठगे जाने का पता चल सका। इसके बाद वह थाने गए और शिकायत की। रसूलाबाद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही।

chat bot
आपका साथी