राशन में एक किलो की कटौती, वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी रसूलाबाद कोरोना काल में भी राशन वितरण के लिए जिम्मेदार कोटेदार सरकार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:39 PM (IST)
राशन में एक किलो की कटौती, वीडियो वायरल
राशन में एक किलो की कटौती, वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी, रसूलाबाद : कोरोना काल में भी राशन वितरण के लिए जिम्मेदार कोटेदार सरकार के दिए जाने वाले राशन में कटौती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अकौढि़या गांव में वितरित किए जा रहे तिस्ती ग्राम पंचायत के राशन में प्रति यूनिट एक किलो की कटौती करने पर ग्रामीण कोटेदार पर भड़क उठे और उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

तिस्ती ग्राम पंचायत अकौढि़या में गल्ला वितरण में वहां का कोटेदार इकबाल राशन कार्डधारकों से प्रति यूनिट एक किलो राशन कटौती कर दे रहा था। प्रति यूनिट एक किलो काटने पर ग्रामीण रामनरेश राठौर भड़क उठो जिसका साथ वहां मौजूद ने ग्रामीणों ने दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उस पर ढुलाई आदि का बोझ हो तो वह एक कार्ड पर एक किलो काट ले, लेकिन प्रति यूनिट एक किलो काटने की बात गलत है। कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस बार ग्राम सभा तिश्ती का राशन, गल्ला अकौढि़या मे मिलना निर्धारित किया गया है। कोटेदार इकबाल ने बताया कि कुछ समस्या है पर राशन दिया जा रहा है। तिस्ती में रहने वाले अनेक लोगों का आरोप है कि यहां का कोटेदार हर कार्ड धारक से प्रति यूनिट के राशन में एक किलो कटौती कर रहा है। एसडीएम अंजू वर्मा ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर कोटेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगी।

chat bot
आपका साथी