कोरोना से एक की मौत, 179 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई तो 179

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 12:26 AM (IST)
कोरोना से एक की मौत, 179 मिले संक्रमित
कोरोना से एक की मौत, 179 मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत हो गई तो 179 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जान गंवाने वाला रीज एल 1 अस्पताल में भर्ती था। लगातार चौथे दिन मरीजों का आंकड़ा 100 के पार गया है।

जिला अस्पताल में बने एल 1 अस्पताल में भर्ती एक कोरोना मरीज की सोमवार को मौत हो गई। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं अमरौधा ब्लाक के जारी, कुशरजापुर, सट्टी, मूसानगर,शाहजहांपुर व पुखरायां कस्बा के मोहल्ला राजेंद्र नगर, किदवई नगर, इंद्रानगर, बरसाती पुलिया और मलासा ब्लाक के मकरंदापुर, मोहदियापुर व भूमि विकास बैंक शाखा पुखरायां के दो कर्मचारियों समेत 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमरौधा पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक सचान ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए 62 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं व संक्रमित व्यक्तियों के मोहल्लों में सैनिटाइजेशन के साथ ही बैरीकेडिग करा दी गई है। मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं संदलपुर क्षेत्र में 55 व झींझक क्षेत्र में चार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो दिनों पूर्व संदलपुर व झींझक सीएचसी से कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपलों की सोमवार को आई रिपोर्ट में जसापुर, भंदेमऊ, प्रयागपुर, दनियापुर, फरीदापुर निटर्रा, कौरु व संदलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मी समेत 55 लोग संक्रमित पाए गए है जबकि झींझक ब्लाक के खमहैला गांव के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अधीक्षक हवासपुर सीएचसी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा व अधीक्षक झींझक डॉ. राजेश कुमार ने बताया की सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा कांधी, रनियां व बाकी जगह संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी