सोमवार को महाअभियान के तहत 53 हजार का होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात वैक्सीनेशन गोल्डन कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:08 PM (IST)
सोमवार को महाअभियान के तहत 53 हजार का होगा वैक्सीनेशन
सोमवार को महाअभियान के तहत 53 हजार का होगा वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम जेपी सिंह ने बिदुवार चर्चा कर अधिकारियों से योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने की बात कही। वहीं 27 सितंबर को वैक्सीनेशन के महाअभियान को सफल बनाने में बेहतर सहयोग की उम्मीद जताई। इसमें 53 हजार लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा और दो सौ से अधिक टीम लगेगी।

बैठक में डा. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि 27 सितंबर को वैक्सीनेशन का महाअभियान जिले में चलाया जायेगा। डीएम ने कहा कि अधिकारी व्यवस्था बेहतर करने के साथ पूरा सहयोग करें। गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए डा. सुखलाल वर्मा ने बताया कि गुरुवार जनपद में 1119 गोल्डन कार्ड बनाए गए। डीएम ने प्रत्येक आयुष्मान मित्र से प्रतिदिन 100 गोल्डन कार्ड बनाने की बात कही। सहायक श्रमायुक्त ने गुरुवार को 772 कर्मकार, श्रमिकों आदि के पंजीकरण की जानकारी दी। डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जिन लोगों के मकान आदि का नुकसान हुआ है उन्हें आपदा राहत कोष से लाभांवित कराने की बात कही। डीपीआरओ को बारिश मौसम के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव सहित अन्य समस्या न हो इसके लिए सफाई व्यवस्था पर लापरवाही न करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीएमओ डा. एके सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी