ओएचई लाइन में काम होने से डेढ़ घंटे बंद रही क्रॉसिग, लगा जाम

संवाद सूत्ररूरा (कानपुर देहात) शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिग पर अप ट्रैक व ओएचई लाइन मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:44 PM (IST)
ओएचई लाइन में काम होने से डेढ़ घंटे बंद रही क्रॉसिग, लगा जाम
ओएचई लाइन में काम होने से डेढ़ घंटे बंद रही क्रॉसिग, लगा जाम

संवाद सूत्र,रूरा (कानपुर देहात): शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिग पर अप ट्रैक व ओएचई लाइन में कार्य के चलते डेढ़ घंटे तक क्रासिग बंद रही। इससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोग बिलबिला उठे। मरम्मतीकरण कार्य पूरा होने के बाद सड़क मार्ग का यातायात सामान्य हो पाया।

शुक्रवार दोपहर पश्चिमी क्रासिग पर अप रेलवे ट्रैक की मरम्मत के लिए पीडब्लूआई आई राम तीरत के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने टीटीएम मशीन से पटरी की मरम्मतीकरण व पैकिग कार्य शुरू कराया था। इस कार्य के बाद ओएचई विभाग के टॉवर वैगन से ओएचई लाइन की पेट्रोलिग व मरम्मतीकरण कार्य किया गया। इस दौरान करीब 90 मिनट तक क्रासिग के बंद रहने से सड़क मार्ग पर भारी व छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। काम पूरा होने के बाद 1:45 बजे फाटक खुलने पर क्रासिग के दोनों ओर पहले निकलने की होड़ में वाहन इस कदर उलझ गए कि उनको सही कराने में रेल व सिविल पुलिस को पसीना छूट गया। और वाहनों को क्रमवार कराकर धीरे धीरे निकाला गया। करीब सवा दो बजे सड़क मार्ग पर यातायात की स्थिति सामान्य हो पाई। पीडब्लूआई ने बताया कि निश्चित अवधि तक मिले ब्लाक के दौरान काम पूरा कर लिया गया। स्टेशन मास्टर ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया कि 12:15 से 1:45 तक अप ट्रैक पर ब्लाक रहा था। इस दौरान डाउन ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों को कासन पर निकाला गया।

chat bot
आपका साथी