अधिकारियों ने जांची आरओबी में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री

संवाद सूत्र रूरा रूरा ओवरब्रिज में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता शुक्रवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:02 PM (IST)
अधिकारियों ने जांची आरओबी में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री
अधिकारियों ने जांची आरओबी में प्रयोग हो रही निर्माण सामग्री

संवाद सूत्र, रूरा : रूरा ओवरब्रिज में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता शुक्रवार को सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केएन ओझा व सहायक अभियंता होतीलाल ने देखकर जांची। उन्होंने मिक्सर मशीन में आधा घंटे तक रुककर प्रयोग हो रहे सीमेंट, कंक्रीट मिश्रण को देख अपने सामने डलवाया। यातायात के दबाव को देखकर अधिकारियों ने सड़क मार्ग दुरुस्त रखने के साथ पिलर खोदाई गढ्ढे में मजबूत बैरीकेडिग करने के निर्देश दिए।निर्माणाधीन आरओबी से संकरे हुए रास्ते पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ा हुआ है ऐसे में पिलर निर्माण के लिए खोदे गये गढ्ढे में बैरीकेडिग सही से न लगाने से वाहन सवारों के गिरने का डर है। बुधवार को एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया था। इस पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और बैरीकेडिग को सही से लगाने को कहा। करीब आधे घंटे तक रूक कर मिक्सर मशीन में पिलर निर्माण का गुणवत्ता कार्य देखा। इसके बाद बाजार रोड के कार्य को देख कर उन्होंने पिलर निर्माण का कार्य सड़क के समतलीकरण तक तेजी से करने के अलावा क्रॉसिग रोड का रास्ता बराबर ठीक कराते रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली।

chat bot
आपका साथी