दूसरी डोज न लगवाने वाले कर्मचारियों का अक्टूबर का रुकेगा वेतन

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन को लेकर डीए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 05:21 PM (IST)
दूसरी डोज न लगवाने वाले कर्मचारियों का अक्टूबर का रुकेगा वेतन
दूसरी डोज न लगवाने वाले कर्मचारियों का अक्टूबर का रुकेगा वेतन

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियांवयन को लेकर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का अक्टूबर का वेतन रोकने की बात कही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाए। एसीएमओ डा. महेंद्र कुमार जतारया ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को 15,000 लोगों का लक्ष्य निर्धारित है। डीएम ने कहा दूसरी डोज न लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों का अक्टूबर का वेतन रोका जाएगा। सभी कार्यालयाध्यक्ष को स्टाफ सहित 15 अक्टूबर तक वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र देना होगा। एसीएमओ डा. सुखलाल वर्मा ने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाने तेजी लाने के लिए सभी एमओआईसी को आदेश दिए गए हैं। सहायक श्रमायुक्त अवधेश वर्मा ने बताया कि अभी तक 26,214 श्रमिकों का पंजीकरण हो चुका है, जिसमें सोमवार को 1,423 श्रमिकों का पंजीकरण हुआ है। उन्होंने बीएलई पर किसी प्रकार का सहयोग नहीं किए जाने का आरोप लगाया। डीएम ने एडीएम प्रशासन से प्रतिदिन बीएलई के कार्यों का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डा. एपी वर्मा ने बताया कि तीन गांव में स्वास्थ्य टीमें भेजी गई थीं कार्य में लापरवाही बरतने पर चार को नोटिस जारी की गयी है। डीएम ने विकास भवन और कलेक्ट्रेट में आम लोगों की सुविधा के लिए सेंटर की स्थापना पर जोर दिया जहां योजनाओं के फार्म बिना किसी शुल्क के भरे जा सकें जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इस मौके पर सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, सीमएमओ डा. एके सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी