विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पांच दिसंबर तक स्वीकार होगी आपत्ति

जागरण संवाददाता कानपुर देहात विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मतदाता पुनरीक्षण क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:12 PM (IST)
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पांच दिसंबर तक स्वीकार होगी आपत्ति
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को पांच दिसंबर तक स्वीकार होगी आपत्ति

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर दावे आपत्ति पांच दिसंबर तक ली जाएगी।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के तहत वैक्सीनेशन के लिए भी आप लोग अपने स्तर से प्रयास करें। राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष विभिन्न प्रक्रियाओं में नियुक्त होने वाले उनके पदाधिकारियों, बीएलए, अभ्यर्थी, पोलिग एजेंट, डबल डोज टीकाकरण अवश्य लगवा लें। विधानसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित सार्वजनिक सभाओं के स्थल के चयन के बारे में भी अवगत कराया जाए। इस दौरान एडीएम फाइनेंस जेपी गुप्ता व राजनीतिक दल के लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी