विकास भवन में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता कानपुर देहात विकास भवन कार्यालय की हकीकत जांचने के लिए शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 10:00 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:46 PM (IST)
विकास भवन में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी अनुपस्थित
विकास भवन में कर्मचारी ही नहीं अधिकारी भी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विकास भवन कार्यालय की हकीकत जांचने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने औचक निरीक्षण किया। सभी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा मिला जबकि विभागाध्यक्ष भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों के लापरवाह रवैये को देख डीएम भी आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिले के विकास की जिम्मेदारी निभाने वाले विकास भवन कार्यालय के कर्मचारी ही नहीं बल्कि अधिकारी भी आमजन के प्रति लापरवाह है। जिले के विभिन्न कस्बों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को लोग समस्याओं को लेकर विकास भवन के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन कभी बाबू तो कभी साहब नहीं मिलते। यह बात हम नहीं बल्कि जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में सामने आई है। विकास भवन कार्यालय की हकीकत जांचने को शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ सौम्या पांडेय गूगल मीट में मिली। वहीं समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, सहायक निबंधक अनूप कुमार, अवर अभियंता सिचाई राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण हरेंद्र सिंह, अवर अभियंता अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीडी कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, प्रभारी अपर जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा आनंद प्रकाश दीक्षित, सहायक निदेशक बचत बिपिन बिहारी पांडेय के साथ ही कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक, क्लर्क व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 45 लोग अनुपस्थित मिले। करीब 70 फीसद से अधिक स्टाफ के बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लापरवाही पूर्ण रवैये पर आश्चर्य भी जताया। यह मिले उपस्थित

डीएम के निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीएन लवानियां, जिला मत्स्य अधिकारी रणजीत सिंह, सांख्यकीय अधिकारी शीश कुमार के साथ ही कुछ कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद मिले। इस पर उन्होंने प्रोत्साहित किया। हेल्प डेस्क भी नहीं मिली संचालित

कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन की ओर से हेल्प डेस्क संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन डीएम के निरीक्षण के दौरान विकास भवन कार्यालय में हेल्प डेस्क भी संचालित नहीं मिली। इस पर उन्होंने मौजूद कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। बिना सूचना के अनुपस्थित रहे अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके साथ ही निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।

- डीएम डॉ. दिनेश चंद्र

chat bot
आपका साथी