आज से होगा नामांकन, सभी जगह तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता कानपुर देहात जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 08:12 PM (IST)
आज से होगा नामांकन, सभी जगह तैयारी पूरी
आज से होगा नामांकन, सभी जगह तैयारी पूरी

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो जाएगा। नामांकन 15 अप्रैल तक होगा। वहीं इससे पूर्व प्रशासन ने मुख्यालय व सभी ब्लॉक में इसके लिए तैयारियां कर ली थी। बैरीकेडिग व रस्से से घेरा बना दिया गया था। नामांकन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवार को मास्क पहनना जरूरी होगा वरना उसका फार्म नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवार व प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन कलेक्ट्रेट में व 10 ब्लॉक में बाकी पद के लिए नामांकन होगा। वाहनों को नामांकन स्थल से 200 मीटर दूर खड़ा करना होगा।

मंगलवार से जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन फार्म जमा होने लगेगा। कलेक्ट्रेट में डीएम व एडीएम फाइनेंस की कोर्ट में दो जगह काउंटर बने हैं जहां जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। अकबरपुर ब्लॉक में अलग अलग गांव व वार्ड के हिसाब से 14 काउंटर बनाए गए हैं। यहां पर सोमवार को एसडीएम राजीव राज व आरओ डॉ. डीएन लवानियां ने ब्लॉक में व्यवस्था देखी। उधर झींझक ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संदलपुर बब्बन राय व आरओ सुमित पटेल ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्राम सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों के जमा कराने के लिए काउंटर बन गए न्याय पंचायत वार जमा होगें तथा सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अमरौधा ब्लॉक में ग्राम प्रधान पद क ेनामांकन के लिए सभी 10 न्याय पंचायतों के अनुसार अलग अलग काउंटर बनाये गये हैं। अमरौधा ब्लॉक के आरओ बीडी शुक्ला व बीडीओ भगवान सिंह चौहान ने काउंटरों व बैरीकेडिग का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। आरओ बीडी शुक्ला ने बताया कि मंगलवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक फार्म स्वीकार किए जाएंगे। उधर सिकंदरा में एएसपी घनश्याम चौरसिया पुलिस बल के साथ व्यवस्था जांचने पहुंचे। उन्होंने पुलिस बैरियर का भी निरीक्षण किया और चौकी इंचार्ज जीतमल को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी