सूखा भूसा खाने से निगोही गोवंश आश्रय स्थल में दुर्बल हो रहे गोवंश

संवाद सहयोगी भोगनीपुर अधिकारियों की लापरवाही के कारण मलासा ब्लाक के निगोही गांव में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:18 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:18 PM (IST)
सूखा भूसा खाने से निगोही गोवंश आश्रय स्थल में दुर्बल हो रहे गोवंश
सूखा भूसा खाने से निगोही गोवंश आश्रय स्थल में दुर्बल हो रहे गोवंश

संवाद सहयोगी, भोगनीपुर : अधिकारियों की लापरवाही के कारण मलासा ब्लाक के निगोही गांव में बने गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों को खाने के लिए सूखा भूसा दिया जा रहा है। हरा चारा व दाना न मिलने से गोवंश दुर्बल हो रहे हैं।

मलासा ब्लाक के निगोही गांव के पास बने गोवंश आश्रय स्थल में 62 गोवंश रखे गए हैं। गोवंशों की देखरेख के लिए संतोष, शंकर सिंह व मनोज कर्मचारियों को काम पर रखा गया है। शासन से गोवंशों को भूसा के साथ ही हरा चारा व दाना देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गोवंशों को खाने में केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है। इससे आश्रय स्थल में मौजूद गोवंश कमजोर व दुर्बल हो रहे हैं। आश्रय स्थल में मौजूद देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि एक पखवारा पूर्व तक भूसा के साथ दाना भी दिया जा रहा था, लेकिन दाना खत्म हो जाने के कारण मजबूरन सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। गर्मी के कारण लंबे समय से हरे चारे की उपलब्धता न होने के कारण गोवंशों को सूखा भूसा खिलाना मजबूरी है। एडीओ विमल सचान ने बताया कि बीडीओ ऊषादेवी के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण वह लंबे समय से कार्यालय नहीं आ रही हैं इसीलिए गोवंशों को दाना खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। धनाभाव के कारण दाना की खरीद न होने से गोवंशों को मजबूरन सूखा भूसा खिलाया जा रहा है। बीडीओ के आने पर ही गोवंशों को दाने की व्यवस्था हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी