वेतन न मिलने से परेशान नवनियुक्त शिक्षक

जागरण संवाददाता कानपुर देहात 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्ति पाए शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:25 PM (IST)
वेतन न मिलने से परेशान नवनियुक्त शिक्षक
वेतन न मिलने से परेशान नवनियुक्त शिक्षक

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्ति पाए शिक्षकों को आठ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। परेशान शिक्षकों ने अकबरपुर बीआरसी में धरना प्रदर्शन कर वेतन मिलने में देरी का ठीकरा वित्त एवं लेखा विभाग पर फोड़ा। सीएम के आदेश के बाद भी वेतन न भेजने पर उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

शिक्षा विभाग में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर जिलों में शिक्षकों को नियुक्ति दी थी। जिले में नियुक्ति पाए शिक्षक व शिक्षिकाओं ने नियुक्ति से अब तक वेतन न मिलने से परेशान होकर अकबरपुर बीआरसी में धरना प्रदर्शन किया। वेतन निर्गत कराए जाने को लेकर आवाज बुलंद करते हुए शिक्षकों ने बताया कि जनपद में नियुक्ति पाए करीब आठ माह हो गए हैं और विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक वेतन नहीं मिल सका है, जिससे उनके सामने भारी आर्थिक संकट है। उन्होंने बताया कि बीएसए स्तर से लेखा विभाग को 12 से 25 मई तक अभिलेख उपलब्ध करा दिए गए, लेकिन वित्त एवं लेखा विभाग की उदासीनता के चलते अभी तक फीडिग का कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। मुख्यमंत्री का आदेश आने के बाद भी वेतन न मिलने पर निराशा व्यक्त करते हुए शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग कर लेखा कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अंकित मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, शिवम, आशुतोष, अजय, रीना, साम्या, प्रियंका, उपेंद्र सचान, तनवेज आलम, प्रशांत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी