कुर्सी दौड़ में नेहा व रंगोली में दिव्या रहीं प्रथम

जागरण संवाददाता कानपुर देहात विश्व दिव्यंगता दिवस पर समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:17 PM (IST)
कुर्सी दौड़ में नेहा व रंगोली में दिव्या रहीं प्रथम
कुर्सी दौड़ में नेहा व रंगोली में दिव्या रहीं प्रथम

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : विश्व दिव्यंगता दिवस पर समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तत्वावधान में अकबरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद, रंगोली व गणित दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। दिव्यांग बच्चों ने जमकर दम दिखाया।

अकबरपुर राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जिलास्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता का कालेज के प्राचार्य डा. भुवनेश कुमार श्रीवास्तव ने शुभारंभ किया। कुर्सी दौड़ में नेहा प्रथम, आदित्य द्वितीय, शिवानी तृतीय रहीं, रंगोली में दिव्या प्रथम, नंदिनी द्वितीय, फिजा तृतीय, गणित दौड़ में दीपांशु प्रथम, नैना सिंह द्वितीय व रौनक तृतीय स्थान पर रहे। सुलेख में साक्षी प्रथम, इस्मा खातून द्वितीय, करीना ने तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला में फिजा प्रथम, दिव्या द्वितीय व नंदिनी ने तृतीय स्थान पर रहीं। बीएसए सुनील दत्त ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीईओ मुख्यालय देवेंद्र सिंह, बीईओ अकबरपुर राजकुमार विश्वकर्मा, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विवेक दलेला, सुरसरि प्रसाद पांडेय, नवीन दीक्षित, ऋषिकांत आर्या मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी