प्रशिक्षक के अभाव में एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र हुआ बंद

संवाद सूत्र रूरा कस्बा में शिक्षा की नींव रखने वाले आरपीएस इंटर कालेज में लगातार 59वर्षों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:18 PM (IST)
प्रशिक्षक के अभाव में एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र हुआ बंद
प्रशिक्षक के अभाव में एनसीसी प्रशिक्षण केंद्र हुआ बंद

संवाद सूत्र, रूरा : कस्बा में शिक्षा की नींव रखने वाले आरपीएस इंटर कालेज में लगातार 59वर्षों से एनसीसी शाखा संचालित होती चली आ रही थी। प्रशिक्षक के अभाव में वर्षों पुरानी छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण शाखा विद्यालय से हट गई है, ऐसे में कालेज के अलावा आसपास गांव के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही एनसीसी चयन के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कस्बा के सबसे पुराने व शिक्षा क्षेत्र में पहचान बना चुके कालेज में एनसीसी बंद होने से विद्यार्थियों के अलावा क्षेत्रीय लोगों में निराशा छा गई है। विद्यालय की पहचान बरकरार रखने के लिए फिर से संचालन कराए जाने की मांग शुरू हो गई है।

क्षेत्र के युवाओं को शिक्षित करने के लिए कस्बा रूरा में आरपीएस कालेज की स्थापना हुई थी। कुछ दिनों बाद वर्ष 1962 में पहली बार आई एनसीसी शाखा का शुभारंभ तत्कालीन कालेज के संस्थापक स्व. राम प्रसाद शुक्ल की पत्नी शिवकली देवी ने धूमधाम के साथ किया था। एनसीसी का महत्व पता चला तो अभिभावकों ने अपने बच्चों का पंजीकरण करा प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराया। प्रशिक्षण पाए विद्यार्थियों को सेना सहित अन्य नौकरियों में वरीयता मिली तो युवाओं का इस ओर रुझान बढ़ गया, स्थिति यह हुई कि बीते कई वर्षों से जूनियर डिवीजन, सीनियर डिवीजन के साथ लड़कियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। अच्छी खासी भीड़ जुटने के बाद ग्राउंड में परेड का अभ्यास कराया जाने लगा इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटती थी। परेड के रूप में कदम ताल कर एनसीसी कैडेट खूब पसीना बहाते थे। भीड़ अधिक होने पर संचालक को दाखिला के लिए शारीरिक दक्षता सहित कुछ सख्त नियम भी लागू करने पड़े थे। बीते वर्ष से कालेज में प्रशिक्षक ले. विवेक पांडेय की आयु पूरी होने पर कोई प्रशिक्षक नियुक्त नहीं हो सका है ऐसे में कालेज के एनसीसी ब्लाक में ताला लटक गया है। सबसे पुराने कालेज के एनसीसी ब्लाक में ताला लटकने से एनसीसी के छात्र-छात्राओं में मायूसी छायी हुई है। उन्होंने शीघ्र से शीघ्र एनसीसी प्रशिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग की है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीसी केंद्र चालू कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग से मांग की गई है।

chat bot
आपका साथी