नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

जागरण संवाददाता कानपुर देहात बुढ़वा मंगल पर जिले के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:21 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:21 PM (IST)
नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा
नासै रोग हरै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : बुढ़वा मंगल पर जिले के हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बाबा को चोला देकर लोगों ने धूप, दीप, नैवेद्य से पूजा अर्चना कर स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की। इसके बाद मंदिरों में आयोजित भंडारे में भक्तों ने बाबा का प्रसाद चखा। महिला व पुरुष भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेडिग लगाई गई थी।

झींझक के अक्षयवट आश्रम में बुढ़वा मंगल पर मेले का आयोजन किया गया। इसमें भक्तों की भारी भीड़ रही। चेयरमैन संतोष तिवारी ने मेले का शुभारंभ किया। हनुमान जी की आरती के बाद भक्तों ने अक्षयवट की परिक्रमा कर मनोकामना पूर्ण की विनती की। पूर्व चेयरमैन के साथ ही मुड़ेरा स्थिति रामेश्वर आश्रम में महंत राकेश बाबा ने भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। इसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने बाबा का प्रसाद चखा। वहीं किशौरा गांव में बुढ़वा मंगल के अवसर पर राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की झाकियां निकाली गईं। मुख्य मार्ग से अक्षयवट आश्रम पहुंचीं झांकी का भक्तों ने जगह-जगह फूल माला पहना स्वागत किया। इस दौरान रविंद्र यादव, अवधेश पोरवाल, रंजन कुशवाहा, सोनू तिवारी, रामू शुक्ला, धरमू पालीवाल, रवि गुप्ता, आंनद वर्मा, राहुल सिंह, राघव त्रिवेदी, कन्हैया मौजूद रहे। वहीं रसूलाबाद में धर्मगढ़ बाबा स्थित हनुमान मंदिर, सुभाष नगर के महादेवन मंदिर, नारदाश्रम स्थित महावीर मंदिर, असालतगंज के हनुमान मंदिर, तिस्ती स्थित बजरंगबली मंदिर के साथ ही कहिजरी, उसरी, जूड़ानिवादा सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लग गई। जूड़ा निवादा में भंडारे का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद चखा। वहीं शिवली स्थिति शोभन आश्रम में कानपुर, औरैया, कन्नौज सहित आसपास के जनपद व कस्बों से भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी। धूप, दीप नैवेद्य चढ़ाकर भक्तों ने मत्था टेका। इसके बाद आश्रम में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सर्वराकार हरिशरणम पांडेय से आशीर्वाद लिया। वहीं पवन तनय आश्रम रंजीतपुर में भी भक्तों की भारी भीड़ ही, जहां भक्तों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर आश्रम में मत्था टेक महंत बाबा गोपालानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। वहीं मूसानगर में बालाजी मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर घी वंदन से अभिषेक किया और मालपुए व लड्डू से भोग लगाया। इसके बाद बच्चों व महिलाओं ने मेले का लुत्फ उठाया। बालाजी धाम में जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, औरैया, फतेहपुर सहित आसपास के जनपदों से भक्त पहुंचे। मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए कतार लगी रही। मंदिर के प्रमुख ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि बुढ़वा मंगल पर बालाजी धाम में प्रतिवर्ष भक्तों का समीपवर्ती जनपदों व क्षेत्र के गांव से आना होता है। इसके साथ ही हनुमान गुफा, सिद्धपीठ माता मुक्तेश्वरी में भी भजन-कीर्तन के साथ बाबा का भोग लगाया गया। वहीं रूरा के धनीरामपुर स्थित बालाजी धाम में पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु भक्तों ने मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ व हवन पूजन में हिस्सा लेकर जयघोष लगाए। वहीं पूरे दिन 'हे दुख भंजन मारुति नन्दन सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारंबार' स्तुति का पाठ होता रहा। मुख्य महंत वीरेंद्र पांडेय ने भोर पहर आरती करने के बाद से मंदिर के पट खोले तो मौजूद भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। इस दौरान सुंदरकांड, हनुमान चालीसा व हवन पाठ निरंतर चलता रहा। शाम को छप्पन भोग का प्रसाद व महाआरती में पवित्र जल के छींटे पाने के लिए लोगों में होड़ रही। मुख्य व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह गौर, गोविद, उत्तम के अलावा जनका देवी कालेज की प्रबंधक प्रेमकांती शुक्ला, अनिल सचान, मनोज यादव सहित अन्य श्रद्धालुओं ने माथा टेका। काशीपुर के प्राचीन हनुमान गढ़ी में भी भारी भीड़ उमड़ी। वहीं कस्बा के टंकी तालाब स्थित हनुमान मंदिर प्रसाद चढ़ाने वालों की भीड़ सुबह से ही लगी रही। राहुल सिंह, अभय प्रताप आदि लोग व्यवस्था संभाले रहे। किशुनपुर गांव के संकट मोचन मंदिर में अखंड पाठ का विश्राम हुआ और लोगों को प्रसाद वितरण कराया गया। यहां पर मनोज कुशवाहा, केके बाजपेई, रमाकांत सेंगर सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।

कढ़री आश्रम में भक्तों ने चखा प्रसाद

शिवली : कढ़री आश्रम में बुढ़वा मंगल पर राम दरबार को सजाया गया। इसके साथ ही रामलीला का आयोजन किया गया। सर्वराकार अन्नू बाजपेई ने भक्तों को बताया कि परमपिता परमात्मा भगवान श्रीराम की आराधना करने से पहले मानव को पवन पुत्र हनुमान जी की आराधना करने की आवश्यकता है क्योंकि हनुमान रूपी सीढ़ी के बगैर परमपिता परमात्मा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शरण प्राप्त कर पाना असंभव है। इस दौरान सपा नेता नीरज सिंह गौर ने राम दरबार की आरती के बाद भोग लगाया। रामलीला के मंचन में राम की भूमिका शैलेंद्र शुक्ला, लक्ष्मण रवि कांत तिवारी, परशुराम राजू मिश्रा, जनक आशीष चतुर्वेदी, रावण सुमित बाजपेई, बाणासुर रामजी मिश्रा, कॉमिक टिकू कानपुरी ने अदा की। इस मौके पर नगर पंचायत शिवली के चेयरमैन अवधेश शुक्ला, शिव प्रकाश शुक्ला, राजेश शुक्ला, मौजी अग्निहोत्री, अशोक शुक्ला, चारू अवस्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी