गेहूं केंद्र प्रभारी को हटाने के सांसद ने दिए निर्देश

संवाद सहयोगी झींझक गेहूं बिक्री के दौरान किसानों को हो रही समस्याओं को देखते हुए इट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 07:26 PM (IST)
गेहूं केंद्र प्रभारी को हटाने के सांसद ने दिए निर्देश
गेहूं केंद्र प्रभारी को हटाने के सांसद ने दिए निर्देश

संवाद सहयोगी, झींझक : गेहूं बिक्री के दौरान किसानों को हो रही समस्याओं को देखते हुए इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने सोमवार को संदलपुर गेहूं खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। केंद्र पर व्याप्त अनियमितता पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी को तत्काल हटाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।

संदलपुर कस्बे में बने आएफसी के गेहूं खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सांसद ने निरीक्षण किया। केंद्र पर मौजूद किसानों ने बताया कि व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है और किसानों को चक्कर कटवाए जा रहे हैं। किसानों के केंद्र पर पहुंचने पर उन्हें बारदाना न होने सहित अन्य समस्या बताकर वापस कर दिया जाता है जबकि व्यापारियों का गेहूं बिना तौल लिया जा रहा है। केंद्र पर किसानों की गेहूं लदी कई ट्रालियां खड़ी होने के साथ ही केंद्र प्रभारी के गलत सूचना देने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। उन्होंने एसडीएम सिकंदरा आरसी यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट भेजे। इसके साथ ही डिप्टी आरएमओ से केंद्र प्रभारी को हटाने के लिए कहा। इस दौरान सत्येंद्र भदौरिया, मीनू तिवारी, नीलम पाल, शोनू दीक्षित, राकेश तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी