विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी डेरापुर गांवों में होने वाले विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:31 PM (IST)
विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने को किया प्रेरित
विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने को किया प्रेरित

संवाद सहयोगी, डेरापुर : गांवों में होने वाले विकास कार्यों का सोशल आडिट कराने को लेकर ब्लाक प्रमुख व बीडीओ ने प्रधानों व बीडीसी की प्रेरित किया। इसके साथ ही सोशल आडिट से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया।

ब्लाक सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख रूबी द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक मौजूद प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव में योजना बनाकर कार्य कराए। इसके साथ ही होने वाले विकास कार्यों का सोशल आडिट भी कराएं, जिससे विकास कार्यों में हुए व्यय का आमजन के समक्ष प्रमाणिकता हो जाती है। बीडीओ बब्बन राय ने बताया कि इससे धन दुरुपयोग की संभावनाएं समाप्त हो जाती हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरीश यादव, सुरेश यादव, अरविद, नरेंद्र, बीडीसी ओम प्रकाश, सोम प्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी