पल्स पोलियो दिवस पर बंद रहे 12 से अधिक विद्यालय

संवाद सहयोगी झींझक प्लस पोलियो अभियान होने के बावजूद में भी संदलपुर ब्लॉक के 12 से अधिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Jan 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 31 Jan 2021 05:30 PM (IST)
पल्स पोलियो दिवस पर बंद रहे 12 से अधिक विद्यालय
पल्स पोलियो दिवस पर बंद रहे 12 से अधिक विद्यालय

संवाद सहयोगी, झींझक : प्लस पोलियो अभियान होने के बावजूद में भी संदलपुर ब्लॉक के 12 से अधिक परिषदीय स्कूल बंद रहे। पोलियो अभियान में लगी स्वास्थ्य टीम को स्कूल बंद मिलने पर असुविधा का सामना करना पड़ा। मामले में हवासपुर सीएचसी अधीक्षक ने बीईओ को रिपोर्ट भेजी है।

रविवार को प्लस पोलियो अभियान के तहत प्रत्येक गांव स्थित परिषदीय स्कूल में पोलियो बूथ बनाया गया। अभियान के तहत स्कूल खुला रखने के साथ ही शिक्षकों की उपस्थित रहने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए थे। इसके बावजूद संदलपुर ब्लाक के जिगना, जैतापुर, असबी, सदना, लाडपुर छिवना व पिर्डारथू सहित 12 से अधिक स्कूल बंद रहे। पोलियो अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को स्कूल बंद मिलने पर असुविधा का सामना करना पड़ा। हवासपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि जिन पोलियो बूथ के परिषदीय स्कूल बंद रहे वहां की पोलियो टीमों को बरामदे में ही दवा पिलानी पड़ी। व्यवस्था न होने के कारण टीम के सदस्य काफी परेशान रहे। उन्होंने कार्रवाई के लिए बंद स्कूलों की रिपोर्ट बीईओ को भेजी है। बीईओ संदलपुर ज्ञानप्रकाश अवस्थी ने बताया जो स्कूल बंद मिले हैं वहां के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी