मूसानगर वेलनेस सेंटर रहा बंद, नहीं हुआ वैक्सीनेशन

संवाद सूत्र मूसानगर मूसानगर के हेल्थ वेलनेस सेंटर बुधवार को पूरा दिन बंद रहा। न ही अस्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:52 PM (IST)
मूसानगर वेलनेस सेंटर रहा बंद, नहीं हुआ वैक्सीनेशन
मूसानगर वेलनेस सेंटर रहा बंद, नहीं हुआ वैक्सीनेशन

संवाद सूत्र, मूसानगर : मूसानगर के हेल्थ वेलनेस सेंटर बुधवार को पूरा दिन बंद रहा। न ही अस्पताल खुला और न ही वैक्सीनेशन हुआ। इस लापरवाही को कोई देखने वाला नहीं है। यहां पर लोग वैक्सीनेशन को आए पर ताला लटकता देख लौट गए।

तेज धूप में बुधवार को लोग यहां पहुंचे, लेकिन देखा तो ताला बंद था दोपहर 12 बजे तक भी यही स्थिति रही। काफी इंतजार के बाद लोग यहां से वापस चलते बने। ग्रामीण बृजभान सिंह, अनूपलाल व भूरा सिंह आदि का कहना है कि यहां पर तैनात चिकित्सक की

मनमानी हमेशा रहती है कब आए कब जाए उनकी मर्जी पर निर्धारित है। विभागीय अधिकारियों ने कई बार उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही की भी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अमरौधा डॉ. अभिषेक सचान ने बताया की ओपीडी बंद है और आज रामनवमी का अवकाश भी है, लेकिन फिर भी वैक्सीनेशन जहां हो रहा है वहां पर अस्पताल खोले जाने चाहिए। अगर अस्पताल नहीं खुला है तो यह पूर्णतया गलत है। जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी