कोविड-19 के नियमों के अनुपालन में निगरानी समितियां न करें लापरवाही

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 09:04 PM (IST)
कोविड-19 के नियमों के अनुपालन में निगरानी समितियां न करें लापरवाही
कोविड-19 के नियमों के अनुपालन में निगरानी समितियां न करें लापरवाही

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही निगरानी समितियों को बेहद सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं लापरवाही करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम जेपी सिंह की अध्यक्षता में कोविड गाइडलाइन नियमों के अनुपालन को लेकर बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि 45 वर्ष की आयु वाले सभी लोगों को शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को ग्राम स्तर पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए। डीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि रसूलाबाद व झींझक में निगरानी समिति में आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र, ग्राम पंचायत सचिव लापरवाही कर रही है जबकि कुछ कर्मियों के मोबाइल भी बंद रहते हैं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक रहे और चिकित्सक समय से अस्पतालों मे उपस्थित रहे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिग शत प्रतिशत की जाए। उन्होंने कहा कि शारीरिक दूरी, मास्क सहित अन्य नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के स्थानों पर सैनिटाइज समय से किया जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी