बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी समिति रखे नजर

जागरण संवाददाता कानपुर देहात कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:51 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:51 PM (IST)
बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी समिति रखे नजर
बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी समिति रखे नजर

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : कोरोना संक्रमण के बढ़ते स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही डीएम जेपी सिंह ने गैर राज्य व जिलों से आने वाले लोगों की निगरानी रखने के निर्देश समिति को दिए गए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिग शत प्रतिशत करने के साथ ही कमांड सेंटर में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को लापरवाही न करने को कहा।

कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम की अध्यक्षता में कोविड 19 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए विशेष निगरानी की आवश्कता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट किया जाए व कोरोना संक्रमित मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिग की जाए। होम आइसोलेशन के मरीजों से संपर्क में रहे और उनको दवा सहित अन्य सामान भी मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही गैर राज्य व जिलों से आने वाले लोगों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाए। जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने बताया कि अभी तक जिले में 328 लोग आए हैं, जिन्हें पूरी निगरानी में रखा गया है। वहीं कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सक्रिय किए जाने के निर्देश दिए और फोन के माध्यम से मरीजों का हालचाल प्रतिदिन लेते रहें। बैठक में एसपी केशव कुमार चौधरी, एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी