निगरानी समिति सदस्य ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी सिकंदरा राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य भग्गूलाल वाल्मीकि ने मंगलवार को सिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:46 PM (IST)
निगरानी समिति सदस्य ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सुनीं समस्याएं
निगरानी समिति सदस्य ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी, सिकंदरा : राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य भग्गूलाल वाल्मीकि ने मंगलवार को सिकंदरा व राजपुर नगर पंचायत कार्यालय में बैठक की। उन्होंने क्षेत्र के बारे में जानकारी लेने के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण काल में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की ओर से ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की मांग की गई थी। इसके साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों को संविदा पद पर तैनाती देने जैसी मांगों को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। इस दौरान उन्होंने कर्मियों की समस्याएं सुनीं साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी सेवायोजन कार्यालय में अपना पंजीकरण करा लें। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक बीके शुक्ला, संदीप कुमार, नूर अहमद, महावीर, अधिशासी अधिकारी संजय पटेल, लिपिक जीतेंद्र कुमार, अजीत कटियार, सुपरवाइजर सनी वाल्मीकि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी